कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय के साथ NCWA-11 और मज़दूरों की समस्याओं को ले आंदोलन का प्रस्ताव भी हुआ पास।
गुढ़ीअम्बाड़ा --- 17 मार्च 2023 को कोयला श्रमिक सभा (HMS) केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव की अध्यक्षता में कोयला श्रमिक सभा का वार्षिक अधिवेशन आमदार निवास, नागपुर (महाराष्ट्र) में बड़े ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। बैठक प्रारंभ होने के पूर्व सर्वप्रथम कोरोना काल के दौरान एवं अन्य कारणों से मृत/शहीद हुए हमारे जाँबाज़ कामगार बंधुओं की आत्मा की शांति एवं उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात् कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव एवं महामंत्री फ़्रांसिस दारा ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों/सदस्यों का मंच के माध्यम से बैठक में स्वागत किया। केंद्रीय कोषाध्यक्ष
दीपक जायसवाल ने कोयला श्रमिक सभा का वार्षिक वित्तीय लेखा जोखा उपस्थितजनों के बीच साझा किया गया। शिवकुमार ने अपने संबोधन के दौरान मज़दूर हित में किये गए एवं किए जा रहे कार्यों से सभी को अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 से जबसे शिवकुमार यादव ने कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) की कमान संभाली है तब से संगठन की सदस्यता लगातार बढ़ी है और कोयला श्रमिक सभा का ग्राफ़ लगातार बढ़ रहा है। उक्त वार्षिक अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिए गये। साथ ही NCWA-11 में हो रहे विलंब पर प्रस्ताव पारित किया गया कि एक HMS के शीर्ष/राष्ट्रीय नेतृत्व से शीघ्र ही बात कर आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर वेकोलि के साथ-साथ पूरे कोल इंडिया में हिन्द मज़दूर सभा (HMS) द्वारा आंदोलन किया जावेगा। अंत में केंद्रीय महामंत्री फ़्रांसिस दारा के द्वारा भोजन पश्चात् सभा समाप्ति की घोषणा की गई। मंच पर केंद्रीय अध्यक्ष -सह - जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव के साथ महामंत्री फ़्रांसीस दारा, दीपक जायसवाल,ब्रिजेश सिंह,दीपू पिल्लै,सैयद सरफ़राज़,अशोक नामदेव,राजेश सूर्यवंशी, जितेंद्र मल्ल, महँगी यादव,अखिलेश सिंह,बंडू तागड़े,अशोक चिवण्डे,महेंद्र यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा उक्त अधिवेशन में वेकोलि के कन्हान क्षेत्र के उपक्षेत्र अंबाड़ा से असलम बेग,मनोज राय,रघुवीर काठियावाड़, रामसिंग,नवीन मोदी,तौसीफ सिद्दीकी, महबूब सिद्दीकी, मनोज वरकडे ,सहित सभी क्षेत्रों के अध्यक्ष-सचिव, जेसीसी, कल्याण समिति सदस्य आदि प्रमुख पदाधिकारी, डेली गेट्स एवं केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
![]() |



