मैं जैसा समाज में देखना चाहता हूं क्या मैं वैसा हूं:-मुकेश
छिंदवाड़ा:- राज्य आनंद संस्थान के द्वारा जिलों में नागरिकों को आनंद की अनुभुति कराने तथा सरल,सहज जीवन के दिशा में बढ़ाने के किये जा रहे है। छिन्दवाडा़ कलेक्टर श्रीमति शीतला पटले के निर्देशन तथा ज़िला पंचायत सीईओ श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन जनपद सभागार छिन्दवाड़ा में किया गया।
प्रशिक्षक श्री मुकेश करूआ ने राज्य आनंद संस्थान की अवधारणा,कार्यकमों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में फ्रीडम ग्लास टूल्स के माध्यम से अपने अनुभव शेयर करते हुए अपने को जैसे बाहरी आवरण में दिखना चाहते है वैसे ही अंदर से भी स्वच्छ,सुंदर बने। लाइफ बैलेंस शीट पर प्रशिक्षक डॉ.साक्षी सहारे ने अपने अनुभव साझा करते हुए जीवन के वास्तविक आनंद से परिचय कराया। आनंदम ऐसोसियेट कैलाश सोनेवार ने
जीवन में मिली मदद के प्रति अपने कृतज्ञता का भाव प्रकट करने से सबंधित अपने जीवन के अनुभव साझा किये। सहायक प्राध्यापक रजनी कवरेती ने संबंधों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने अल्प विराम की मूल अवधारणा को समझा तथा सकारात्मकता,जीवन मूल्यों, रिश्तो आदि के महत्व पर समझ कर आनंदपूर्ण जीवन जीने की कला को आत्मसात किया। कार्यशाला में सीएम फैलो श्री गौरव कुमार जैन ,आनंदम सहयोगी श्री पवन नेमा, युवराज सोनी,उमेश साहू,नवीन पटेल,यश सोनी सहित चौरई,बिछुआ,छिंदवाड़ा, मोहखेड़,अमरवाड़ा,तामिया, पांढुरना,सौंसर,परासिया विकासखंड के जनसेवा मित्रों ने सहभागिता की।
![]() |



