बीती रात्रि 10 बजे के आसपास डुंगरिया में अवैध रेत से भरा डंपर पुलिस ने रोका और चालक से रेत के संबंध में रियल्टी मांगी लेकिन चालक ने पुलिस को रियल्टी नहीं दिखाई इसलिए डंपर को पुलिस ने डुंगरिया चौकी में खड़ा कराया और शुरुआती जांच पड़ताल में पाया कि उक्त रेत अवैध है जो दमुआ की तरफ से लाकर जुन्नारदेव जा रहा था। चौकी प्रभारी संजय सोनवानी ने बताया कि चालक अरुण ढकरिया 25 निवासी दमुआ को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 379,414, भादवी 4 / 21 खान खनिज अधिनियम 19 मध्य प्रदेश खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है।


