दिन दहाड़े पैदल मार्ग से तस्करी जारी
अल सुबह दर्जन भर गौवंश को गौ सेवको ने रोका
मौके पर पुलिस ने सम्हाला मोर्चा
गौवंश छोड़कर फरार हुए तस्कर
पुलिस ने गौवंश को हांकते हुए पहुचाया गौशाला
मोहगांव थाना क्षेत्र का मामला
सौसर क्षेत्र बीते कुछ सालों से गौवंश तस्करी का प्रमुख केंद्र बन गया है,सौसर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से महारष्ट्र के कत्लखाने गौंवश का परिवाहन किया जा रहा है और पशु बाजारों के माध्यम से ही गौ वंश की तस्करी बढ़ गई है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगो मे भारी आक्रोश है,
जिसको रोकने के लिए बीते तीन दिन पहले ही क्षेत्र के गौ भक्तों व हिंदूवादी संगठनों ने sdm के नाम ज्ञापन सौप कर घण्टो तक नेशलन हाइवे जाम किया था,
किंतु इस ज्ञापन व जाम का प्रशासन पर कोई खास फर्क नही पड़ा ऐसा प्रतीत होता नजर आ रहा है साथ ही प्रसासन की भूमिका सन्दिग्ध नजर आ रही है,
आज सुबह पुनः मोहगांव थाने के जंगल के रास्ते 1 दर्जन से अधिक गौवंश का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था
जिसे गौ भक्तों ने रोका और पूछ ताछ की और मौके पर पुलिस को बुलाया गया तो गौवंश परिवहन कर रहे लोग गौवंश छोड़ कर फरार हो गए....
जिसे पुलिस ने हांकते हुए लेकर गौशाला पहुचाया और गौवंश को कत्लखाने जाने से रोकने में सफल हुई है...
अब देखना है कि कब तक इस क्षेत्र को तस्करों से मुक्ति मिल पाती है....
01 बाईट जैतवार थाना प्रभारी मोहगाव
चेतन साहू के साथ कैमरामैन उमेश डोंगरे



