राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाओं का हुआ हिमोग्लोबिन परीक्षण
एमपीआरडीसी टीम द्वारा सुरक्षा जागरूकता और ट्रैफिक नियमों की दी गई जानकारी
जुन्नारदेव ----- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर 16 मार्च 2023 से प्रारंभ हुआ शिविर के दूसरे दिन 17 मार्च को एनएसएस के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया इस दौरान स्वयंसेवक सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर के आसपास का कूड़ा करकट साथिया गया इसके उपरांत बौद्धिक परिचर्चा में एमपीआरडीसी टीम द्वारा रोड सुरक्षा जागरूकता हेतु ट्रैफिक नियमों से स्वयं सेवक और सेविकाओं को अवगत कराया एमपीआरडीसी की भोपाल से आई अधिकारी दीपमाला मल्होत्रा द्वारा ट्राफिक के 10 नियमों को छात्र-छात्राओं से साझा किया गया साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी ट्राफिक के अन्य नियमों से भी छात्र छात्राओं को अवगत कराया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कराया गया हिमोग्लोबिन परीक्षण ----बौद्धिक परिचर्चा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ रविंद्र बाथम के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक एवं सेविकाओं का हिमोग्लोबिन परीक्षा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आए हुए दल द्वारा किया गया इस दल में योगेश चौहान प्रकाश चंदेल धर्मराज टांडेकर मुकेश जांगड़े संजय कुमरे के द्वारा छात्र-छात्राओं का हिमोग्लोबिन परीक्षण कर जानकारी दी गई शिविर के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई अधिकारी डॉ रश्मि नागवंशी छात्र इकाई अधिकारी डॉ एसके शेण्डे सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ और बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविका ए उपस्थित रहे


