![]() |
25 मार्च तक सभी किसानों का भुगतान सुनिश्चित हो:शैलेंद्र रघुवंशी
चौरई: गन्ना किसानों को समय पर भुगतान और गन्ना के रेट को लेकर बुधवार को एसडीएम कार्यालय चौरई के सभागार में बैठक आयोजित हुई। भाजपा ग्रामीण मंडल चौरई के अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी के प्रयासों से आयोजित हुई इस बैठक में मिल मालिक, मिल प्रबंधन के साथ ही तहसीलदार कुणाल राउत, नायब तहसीलदार शशांक मेश्राम, कृषि विभाग से उमेश पाटिल और किसान शामिल हुए। बैठक में शैलेंद्र रघुवंशी ने समसवाडा प्लांट से गन्ना पिराई के बाद भी किसानों का भुगतान नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और 25 मार्च तक भुगतान सुनिश्चित करने का निवेदन किया। साथ ही उन्होंने वर्तमान में चल रही मिलों में गन्ना के रेट बढ़ाने की मांग भी की है। इस पर मिल प्रबंधन और मिल मालिकों ने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष सभी किसानों को 25 मार्च तक 75 प्रतिशत भुगतान करने का भरोसा दिलाया। साथ ही आने वाले साल में भुगतान की व्यवस्था को समयबद्ध करने का आश्वासन भी मिल मालिकों ने दिया है। बैठक में ग्रामीण मंडल महामंत्री धर्मेंद्र रघुवंशी,हरवन पटेल, बंटी जैन,प्रदीप शर्मा,मूर्ति सनोडिया,सुमेर ठाकुर, राजा बरोले, आनंद पटेल,रवि पटेल, विनोद नायक,नितेश पटेल,अनिल रघुवंशी,राजकुमार पटेल, आनंद रघुवंशी,नीरज रघुवंशी, प्रह्लाद मालवी,शैलेंद्र गुड्डू पटेल सहित बड़ी संख्या में किसान और मीडिया के लोग भी मौजूद रहे।
प्रेस विज्ञप्ति


