जामसावली से रामटेक तक निकली भव्य पदयात्रा
हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर जाम सांवली से संकल्प क्षेत्र रामटेक गढ़ मंदिर तक श्री राम हनुमान मिलन पदयात्रा का भव्य आयोजन 22 मार्च से 25 मार्च तक किया जाएगा
श्री हनुमान जी पूजन आरती एवं गुड़ी पूजन के साथ निकली जो नागपुर हाईवे रोड होते हुए बोरगांव, सातनूर, केलोद में पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार एवं पूजा अर्चना किया गया
वही महिला एवं पुरुष भजन मंडली श्री राम एवं हनुमान भक्त श्रद्धालु इस भव्य पदयात्रा में शामिल हुए
एवं गगनभेदी नारे लगाते हुए रामटेक की ओर आगे बढ़े
विधायक सुनील केदार पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड के द्वारा पद यात्राओं का भव्य स्वागत सत्कार एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना की


