![]() |
राज्य शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये परिणाममूलक कार्य संपादित किये जा रहे हैं । इसी अनुक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 22 से 30 मार्च तक एक विशेष अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गनिर्देशन में इस विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामों और शहरी वार्डो में विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का संचालन प्रारंभ किया गया है । इस अभियान के अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों के वार्डों में निर्धारित तिथि व समय पर शिविर आयोजित कर पात्र महिलाओं के ई-केवायसी पूर्ण कराने के साथ ही ऑफलाईन आवेदन फार्म भराये जाने का कार्य किया जा रहा है ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी ने बताया कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों में उपस्थित होने वाली महिलाओं को आमंत्रित कर उपस्थित होने वाली महिलाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है तथा उत्सवी वातावरण में महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की सरल भाषा में विस्तार से जानकारी दी जा रही है और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान महिलायें भजन कीर्तन करते हुये मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शुभारंभ का उल्लास प्रकट कर रही हैं । शिविरों का शुभारंभ कन्या पूजन कर दीप प्रज्ज्वलन से किया जा रहा है । कार्यक्रम में लाडली बहना योजना के थीम साँग को बजाकर सुनाया जा रहा है तथा स्थानीय बोली में बहनों द्वारा तैयार किये गये गीत कार्यक्रम के दौरान सुनाकर जागरूकता बढ़ाने का कार्य भी किया जा रहा है ।


