राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत जन सेवा मित्रों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन की प्रक्रिया के अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखंडों में रिक्त 51 पदों के लिये 148 आवेदक साक्षात्कार के लिये पात्र पाये गये । इन पात्र आवेदकों में से 123 आवेदकों के उपस्थित होने पर जिला पंचायत के सभाकक्ष में इनके साक्षात्कार लिये जा चुके हैं । सीएम फेलो श्री गौरव कुमार जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत जन सेवा मित्रों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये उपस्थित आवेदकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है ।