राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों और मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के परिपालन में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह मनाया गया । कलेक्टर श्रीमती पटले और अन्य अधिकारियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।