कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में जिले में विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत राज्य शासन की 3 वर्ष की उपलब्धियों और विभिन्न योजनाओं पर केन्रिभित टाटा मैजिक पर निर्मित एक प्रचार रथ द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । इस प्रचार रथ को गत दिनों अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राज्य शासन की 3 वर्ष की उपलब्धियों और विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये रवाना किया गया था । इस प्रचार रथ द्वारा 28 मार्च से अभी तक छिंदवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक एक से 15 तक के साथ ही 18 ग्रामों कामठी, गुरैया, हथनी, कुंडा, गोपालपुर, मड़ई, हरनाखेड़ी, पिण्डरईकला, चांद, पिपरिया, वाडीवाडा, पांजरा, राजलवाडी, खुटिया, खूटपिपरिया, डुंगरिया और कोटलबर्री में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा चुका है