कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न स्थलों के कैम्प में पहुंचकर कार्य का किया औचक निरीक्षण
छिंदवाड़ा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने का कार्य जारी है। अभी तक कुल 44200 से अधिक आवेदन ऑनलाइन भरे जा चुके हैं। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज जिले के अनुभाग परासिया की ग्राम पंचायत खिरसाडोह, हर्रई, रावनवाड़ा, सिरगोरा, फ़ुटेरा और मोठार का औचक निरीक्षण किया गया । उन्होंने भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में स्थानीय महिलाओं से संवाद किया और योजना में आ रही कठिनाइयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की । साथ ही सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कार्य में गति लाने के लिये कहा । भ्रमण के दौरान परासिया एसडीएम श्री मनोज प्रजापति, तहसीलदार और जनपद पंचायत सीईओ भी मौजूद थे ।