![]() |
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक के आयोजक एवं प्राचार्य श्री हरि प्रसाद धारकर ने वर्तमान जीवन और विज्ञान तथा पर्यावरण के मध्य संतुलन और विकास को ध्यान में रखते हुये टेक्नोलॉजी के प्रयोग को रेखांकित किया । उन्होंने बताया कि फोकल थीम का प्रदर्शन सात उपभागों में किया गया जिसमें सूचना और संचार तकनीक में प्रगति सब थीम में केन्द्रीय विद्यालय चौरई के श्री ओम वर्मा, पर्यावरण मित्र सामग्री सब थीम में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक छिंदवाड़ा की सुश्री महक मंडराह, स्वास्थ्य और स्वच्छता सब थीम में सुश्री धान्या चौहान, यातायात व नवाचार सब थीम में सुश्री फाल्गुनी शर्मा, पर्यावरणीय चेतना सब थीम में श्री हर्षित मोहने, सामयिक नवोन्मेष के साथ ऐतिहासिक विकास सब थीम में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 की सुश्री जिज्ञासा जाट, गणित हमारे लिये सब थीम में केन्द्रीय विद्यालय के श्री विनम्र जायसवाल और दूरगामी भविष्य के लिये वैज्ञानिक नवाचार (सेमीनार) सब थीम में केन्द्रीय विद्यालय बडकुही की सुश्री निषिका बघेल और केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक की सुश्री नंदनी ठाकुर को प्रथम स्थान पर चयनित किया गया । उन्होंने बताया कि निर्णायक समूह सदस्यों में डॉ.शिखा शर्मा, डॉ.हेमलता, डॉ.नवीन कुमार चौरसिया, डॉ.अर्चना चतुर्वेदी और डॉ. रुपेश कपाले ने पूरे दिन कार्यक्रम में उपस्थिति दी तथा प्रतिभागियों के प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा की । उप प्राचार्य श्री देवेन्द्र तिवारी ने जानकारी दी कि संपूर्ण गतिविधियों के संचालन, क्रियान्वयन व प्रस्तुतिकरण को विद्यालय विज्ञान विभाग के सर्वश्री प्रकाश कोष्ठा, प्रवीन बूटे, रविन्द्र उपाध्याय, निकहत कुरैशी, प्रीति अग्रवाल, धनराज खरपुसे और विकास साहू ने साकार किया ।


