मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जितेंद्र कुमार शर्मा के आदेशानुसार जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सविता ओगले के मार्गदर्शन में विशेष नशा मुक्त सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत गत दिवस अशोक लीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च, लिंगा, छिंदवाड़ा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी विजय खोब्रागडे के द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को यातायात संबंधी नियम एवं नशे के दुष्परिणाम, नेशनल लोक अदालत के लाभ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में बताया गया। जिला नशा मुक्ति सह-पुर्नवास केन्द्र छिंदवाड़ा के श्री राकेश शर्मा के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नशे करने से होने वाले नुकसान एवं नशे से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।