![]() |
राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल के प्रमुख अभियंता श्री संजय कुमार अंधवान द्वारा गत दिवस छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत जल जीवन मिशन और ग्रीष्मकाल में आने वाली पेयजल समस्या के निदान के संबंध में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई । उन्होंने बैठक में पेयजल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की । बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड छिन्दवाड़ा व परासिया के कार्यपालन यंत्री श्री मनोज कुमार बघेल व श्री बी.एल.उईके, जल निगम के प्रबंधक श्री बसंत कुमार बेलवंशी और सभी विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रमुख अभियंता श्री अंधवान ने जिले में सभी रेट्रोफिटिंग व नवीन नल जल योजना समयावधि में पूर्ण कर ग्रामवासियों को उसका लाभ दिलाने के लिये अथक प्रयास करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये । उन्होंने जिले की शेष बची योजना (डी.पी.आर.) को भी शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने ग्रीष्मकाल में आने वाली संभावित पेयजल समस्या के निराकरण के संबंध में सुझाव दिये और सामग्री की उपलब्धता पर सविस्तार चर्चा की । प्रमुख अभियंता श्री अंधवान ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल उपलब्ध कराने के लिये शत-प्रतिशत कार्य के प्रति समर्पण की बात उदाहरण सहित प्रस्तुत की तथा निर्देश दिये कि जिले में हर घर जल उपलब्ध कराने और ग्रीष्मकाल में कोई भी क्रियाशील हैण्डपंप बंद नहीं रहे, इस संबंध में सतत निगरानी के लिये खण्ड/उपखण्ड स्तर पर हैण्डपंप संधारण प्रकोष्ठ की स्थापना करें । बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं संबंधी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई


