निरीक्षण के दौरान दिये गये विभिन्न दिशा निर्देश
![]() |
प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ.श्रीमती प्रमिला यावतकर ने बताया कि संभागीय आयुष अधिकारी जबलपुर श्रीमती ध्रुव ने जिले में निर्माणाधीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण और आवंटित भूमि का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी औषधालयों व चिकित्सालयों के माध्यम से आयुष क्योर ऐप डाउनलोड करने के निर्देश भी दिये। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.हरीश सतनामी ने बताया कि विभागीय समीक्षा के दौरान संभागीय आयुष अधिकारी जबलपुर श्रीमती ध्रुव ने विभाग द्वारा किये गये कार्यो को संतोषजनक पाया और सभी मरीज़ों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा, पंचकर्म थेरेपी, प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिये योग व प्राणायाम और औषधि वितरण कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये । साथ ही प्रति माह स्वास्थ्य शिविर, औषधालय में वार्षिक रोगी संख्या, भौतिक सत्यापन आदि के दिशा-निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान आयुष विंग की डॉ.प्रियंका उइके, डॉ.नितिन टेकरे, डॉ.प्रवीण रघुवंशी, डॉ.सजल नेमा, डॉ.देवेंद्र पालीवाल और स्टाफ, आयुर्वेदिक औषधालय गुरैया में डॉ. बरखा ठाकुर और स्टाफ, आयुर्वेदिक औषधालय साजकुही व आयुर्वेदिक चिकित्सालय तामिया में डॉ.धर्मेंद्र मेरावी और स्टाफ उपस्थित था ।


