रिपोर्ट:-दीपक पवार
छिंदवाड़ा. जनहित के सेवाकार्यों में अग्रणी छिंदवाड़ा मोबाईल एसोसिएशन प्रतिदिन स्थानीय बस स्टैंड पर सैकडों राहगीरों और गरीबों को भोजन करवाती है। प्रतिवर्ष श्रीरामनवमी पर्व पर सुंदर- सुंदर आतिशबाजी एवं कई अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं । समय - समय पर गरीबों को कम्बल , वस्त्र आदि भेंट करते हैं । इस वर्ष श्री राम नवमी के दिन प्रसिद्ध देवी जागरण की गायिका रुपाली जंघेला , शेफाली शाह , और रुद्रकांत ठाकुर ने देशभक्ति और सनातन संस्कृति से ओतप्रोत सुंदर प्रस्तुति देकर नगरवासियों का मन मोह लिया । एसोसिएशन के कार्यक्रम की चर्चा पूरे जिले में है । इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू पिता भैयालाल साहू को भी सम्मानित किया । साहू ने ऐसे अनगिनत सेवाकार्य प्रशासन और शासन से लोहा लेकर किये हैं ; जिससे लाखों लोग लाभांवित हुए हैं । पूज्य संत श्री आशाराम बापू की संस्था से जुड़कर कोरोनाकाल में लगभग 5 लाख से अधिक जरूरतमंदों को राशन वितरण किया । गीता जयंती पर्व पर 47 हजार विद्यार्थियों को गीता ज्ञान प्रतियोगिता में सम्मिलित करवाया । 14 फरवरी " मातृ - पितृ पूजन दिवस " पर जिले में 8 लाख तथा देश में 61 करोड़ माता पिता का पूजन करवाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह उपस्थित रहे । मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र जैन , सचिव दीपक डोईफोड़े , कोषाध्यक्ष अर्पित जैन , विनय ठाकुर , रवि ( बबलू ) वर्मा , सुजीत सोनी , अखिलेश मिश्रा , आकाश पंजवानी , मोहन साहू , सुरेंद्र देशमुख उपस्थित रहे ।


