सभी मंदिरों में हुई विशेष पूजा-अर्चना
प्रातः से देर रात्रि तक रही भक्तों की भारी भीड़
बस स्टॉप गुढ़ी माइनस एवं अंबाडा में हुआ भंडारा
छिंदवाड़ा/ गुढ़ी अंबाडाः- समूचे क्षेत्र अंबाडा में उत्साह के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया इस पर्व को मनाने क्षेत्र के सभी मंदिरों को सजाया गया जहां देर रात्रि तक भक्तजन पूजा अर्चना करते रहे इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली गई जिसे जगह जगह रोक भक्तजन पूजा करते रहे इस दौरान भक्तजनों ने बस स्टॉप गुड़ी अंबाडा एवं माइनस में भंडारा कराया जहां क्षेत्र के सैकड़ों लोग प्रसाद को ग्रहण करते रहे
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समूचे क्षेत्र गुढ़ी माइनस में हनुमान जन्म उत्सव एवं बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस दौरान क्षेत्र में जहां-जहां हनुमान मंदिर स्थापित है उन्हें सजाया गया भक्तजन प्रातः से देर रात्रि तक पूजा अर्चना करते नजर आए
हनुमान मंदिर गुढ़ी में हुआ भंडारा
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हनुमान जामुन बर्रा मंदिर से पदरेली निकाली गई जिसे क्षेत्र में भ्रमण करा जैसे ही हनुमान मंदिर गुढ़ी लाए तो सरपंच मुकेश उइके, मयूर दवे, सतीश बेलवंशी, विक्की डेहरिया, संतोष, बंटी, सहित दर्जनों भक्तजनों ने आगवानी की एवं स्वागत सत्कार कर आरती उतारी इसके बाद जहां पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया जहां से क्यों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
स्वागत हुआ भव्य शोभायात्रा का
जामुन बर्रा हनुमान मंदिर से भक्त सर्वश्री अमित डेहरिया, राजा डेहरिया, गुज्जर यादव, दिनेश यादव, ओम विश्वकर्मा, हरिराम यादव, शैलेंद्र यादव, राजू यादव, रामजी यादव, अतुल यादव, नरेंद्र विश्वकर्मा ने निकाला जो ऐसे समुचे क्षेत्र में भ्रमण कराया जहां इस दौरान वाहन में डीजे में धार्मिक गाने बज रहे थे भक्तजन नाचते कूदते रहे इस दौरान जय श्री राम, बजरंगबली, के नारो से गुंजाय मान कर दिया
अंबाडा में कराया भंडारा
ग्राम पंचायत अंबाडा के मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर एवं सर्वश्री राकेश अग्रवाल, राणा राजपूत, आशीष तिवारी, मुकेश यादव, गगन भारद्वाज, विनय ठक्कर, सुनील विश्वकर्मा एवं रामू भैया, अभिलाष मोदी, अर्पित भट्टी, भंडारे का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के लगभग 3000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जहां स्थित हनुमान मंदिर में प्रातः से लेकर देर रात्रि तक पूजा-अर्चना करते भक्तजन नजर आए गुढ़ी में लस्सी बांटा गया
हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर बस स्टॉप गुढ़ी में भक्तजन सर्व श्री गौरव सिंह ठाकुर, शिव कुमार राय, रंजीत, राम डेहरिया, मुनमुन राय, प्रिंस सेंगर, डॉ. मोहित डेहरिया, प्रभात विष्वकर्मा, कैलाष विष्वकर्माख्, राजू वर्मा (ए टाईप) आदि ने अपने मित्र मंडली के साथ लस्सी बटवाया इस दौरान आए सैकड़ों लोगों ने लड़की का आनंद उठाया
आभार माना
समूचे क्षेत्र अंबाडा में आनंद पूर्वक हनुमान जन्म उत्सव संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दे कार्यक्रम को सफल बनाया इस बात पर अंबाडा से राकेश अग्रवाल, गुड़ी में गौरव सिंह ठाकुर एवं माइनस से अमित डेहरिया, जामुन बर्रा से हरिराम यादव कार्यक्रम में आए लोगों को बधाई दे ह्रदय से आभार माना एवं भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में इसी प्रकार का सहयोग देने का आग्रह किया

