श्रीमद् भागवत कथा के समिति के सदस्यों के द्वारा भागवत प्रांगण में बनाई भक्तों के लिए उत्तम व्यवस्थाएं
बटकाखापा --- बैशाख मास के पावन उपलक्ष्य में श्री दुर्गा माता मंदिर प्रांगण बटकाखापा मैं श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसके प्रथम दिवस के अवसर पर मां भगवती के दरबार में मातारानी एवं मंदिर में विराजित सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ ग्राम में स्थापित मंदिरों में भी पूजन अर्चन कर ग्राम में ढोल बाजों एवं डीजे साउण्ड के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली ग़ई जिसमें ग्राम एवं क्षेत्र की माताएं बहनों के साथ बुजुर्ग एवं छोटी-छोटी कन्याएं भी मंगल कलश लेकर भी सम्मिलित हुए इस अवसर पर नरसिंपुर से पधारीं कथा वाचिका सुश्री जयंती किशोरी जी शर्मा का रथ में बिठाकर ग्राम में भ्रमण करवाया गया कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से होती हु़ई शिक्षक कालोनी से मेन रोड बस स्टेन्ड चमन चौक से प्रत्येक मोहल्ले से कार्यक्रम स्थल पर पहुंची इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद हर्ऱई अध्यक्षा माधवी कमलेश शाह वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष संगीता डेहरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष कंचना उईके नगर परिषद अध्यक्ष मोनू साहू जनपद सदस्य चंदू कुडापे दुर्गेश ठाकुर राम जी ऊईके सांसद प्रतिनिधि एवं समस्त जनप्रतिनिधि मंडल के साथ श्रीमद् भागवत समिति के समस्त पदाधिकारी एवं भक्तगण भी शामिल रहे इन सभी के द्वारा भी पूजा अर्चना कर श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया और श्रद्धालुओं के द्वारा पीले परिधान पहनकर शोभा यात्रा का दृश्य अति मनमोहक रहा एंव श्रीमद भागवत कथा का साप्ताहिक संगीतम़ई आयोजन किया जा रहा है कथा का समय प्रतिदिन दोपक्हर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है समिति के द्वारा आगामी दिनों में भी ग्रामीण एवं क्षेत्रों के भक्तों के कथा पंडाल में पधारने का विनम्र अनुरोध किया गया है ।

