![]() |
छिन्दवाड़ा/ शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत जन सेवा मित्रों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के 8 विकासखंडों में 51 जन सेवा मित्रों के रिक्त पदों के लिये इच्छुक आवेदक 6 अप्रैल 2023 को दोपहर 2 बजे तक जिला पंचायत भवन में सीएम फेलो श्री गौरव कुमार जैन के कक्ष में निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
सीएम फेलो श्री जैन ने बताया कि जिले के विकासखंड हर्रई में 11, तामिया में 13, मोहखेड़ में 7, परासिया में 6, पांढुर्ना में एक, चौरई में एक, अमरवाड़ा में 8 और बिछुआ में 4 पद जन सेवा मित्रों के रिक्त हैं । इन पदों के लिये ज़िले के आवेदक की उम्र 18 से 29 वर्ष और जिले का स्थानीय निवासी होना चाहिये । आवेदक के स्नातक/स्नातकोत्तर में 60% से अधिक अंक होना चाहिये । इंटर्नशिप की अवधि में आवेदक को सभी भत्तों सहित प्रतिमाह 8000 रुपये दिये जायेंगे तथा इंटर्नशिप की अवधि 31 जुलाई 2023 तक रहेगी जिसे प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। आवेदक अधिक जानकारी बेवसाईट
https://aiggpa.mp.gov.in/news या details/nid/NHhuZlgwVVlydnFhVXo3U21Ma HMvZz09 पर प्राप्त कर सकते हैं ।


