मामला एकलव्य विद्यालय नवोदय प्रवेश परीक्षा का
जुन्नारदेव ----- शनिवार को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा विकासखंड में संचालित होनी थी जिसमे पर्यवेक्षण कार्य हेतु शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई थी जिस हेतु 15 शिक्षकों को पर्यवेक्षण कार्य के लिए आदेशित किया गया जिसके चलते जनशिक्षक संजय व्यास द्वारा सूची व्हाट्सएप ग्रुप में डाली गई और ये 15 शिक्षक प्रातः 10 बजे पर्यवेक्षण कार्य हेतु एकलव्य विद्यालय पहुंचे परंतु वहां परीक्षा केंद्र पर उपस्थित शिक्षक संजय अरोरा एवं सुनील चौधरी द्वारा शिक्षको से बात तक करने के लिए मना कर दिया गया एवम अपने हाथो से सूची बनाकर मनमानी करते हुए अपने इच्छा अनुसार अन्य शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई शिक्षको के पूछने पर दोनो विकासखंड शिक्षा अधिकारी एआर लोखंडे, ओ पी जोशी, जनशिक्षक संजय व्यास, शिक्षक संजय अरोरा, सुनील चौधरी के द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नही मिला वही एकलव्य विद्यालय प्राचार्य कार्यस्थल पर उपस्थित नही थी उक्त 15 शिक्षको को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा वही 5 से 10 किलोमीटर दूर अकारण परीक्षा केंद्र पर पहुंचना पड़ा इस हेतु शिक्षको ने दोनो बी ई ओ से बात कर उचित कार्यवाही की मांग की है वही प्रश्न यह उठता है कि एक ही विकासखंड में दो वो कैसे पदभार संभाल रहे हैं इस पर भी सवालिया निशान खड़े हैं फिलहाल प्रताड़ित शिक्षकों ने एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा में हुई इस प्रकार की अनियमितता को लेकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है



