नगरी क्षेत्र से ग्रामीण अंचलों में दीमक की तरह पैर पसार रहा सट्टे का खेल
दबंग चौकी प्रभारी अंजना मरावी
द्वारा की गई कार्रवाई
पुलिस चौकी बड़कुही द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में ग्राम - इकलहरा में चल रहे अवैध सट्टा खिलाने वालो को धर दबोचा
संक्षिप्त विवरण पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के आदेशानुसार, SDO (P) परासिया व थाना प्रभारी चांदामेटा राजेन्द्र सिंह मर्सकोले के मार्गदर्शन में ग्राम - इकलहरा में चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में अवैध सट्टा खिलाने वालो को धर दबोचा। दिनाँक - 24/4 / 2023 को जरिये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई कि तनवीर खान एवं शाहिद नाम का व्यक्ति ग्राम *इकलहरा ओपन* कास्ट खदान के पास खुला - मैदान आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर अवैध रूप से सट्टा खिलवा रहा हैं जो मौके पर पहुंचे जो आरोपी - तनवीर पिता तसकीर उल्ला खान उम्र 38 वर्ष निवासी - ग्राम इकलहरा पुलिस चौकी - बड़कुही थाना चांदामेटा जिला छिंदवाड़ा एवं शाहिद पिता लाल मोहम्मद उम्र - 36 वर्ष निवासी ग्राम इकलहरा पुलिस चौकी - बड़कुही थाना चांदामेटा जिला छिंदवाड़ा जरिये मोबाईल के आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में अवैध रूप से सट्टा खिलवाकर धन अर्जित कर रहे थे जो मौके पर कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से माल-मशरूका जप्त किया गया जप्त मशरूका - एक रियलमी कम्पनी एंड्रायड मोबाईल, 03 डॉट पेन, 02 रफ कॉफी, काले रंग का रेडमी कम्पनी का पावर बैंक 10000 एम. ए. एच. एक सफेद रंग की डाटा केबल ओप्पो कम्पनी का एंड्रायड मोबाईल, नगदी रकम. - 12.210/- रूपये पुलिस टीम - थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्रसिंह मर्सकोले, पुलिस चौकी प्रभारी बड़कुही उनि, अंजना मरावी आर. 940 चेतन तिवारी, आर. 293 प्रदीप बघेल, आर. 958 मौसम सेन्दरे, सायबर सेल छिंदवाड़ा आर. 811 नितिन रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


