जुन्नारदेव | ग्राम पंचायत घुट्टी के ग्रामउमरिया फदाली के यादव मोहल्ले में भी नल जल योजना का सही संचालन नहीं होने के कारण पेयजल संकट गहरा गया है। नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत भवन पहुंचकर खाली गुंडी, कुप्पी और बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान पंचायत के प्रतिनिधि भी पंचायत में उपस्थित नहीं थे। ग्रामीणों ने नल जल योजना का नियमित रूप से संचालन किए जाने की मांग पंचायत के सरपंच सचिव से की। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के उमरिया फदाली में बीते एक सप्ताह से नल जल योजना बंद है। ग्रामीणों को लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस इलाके में निस्तार के पानी की भी व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण दैनिक कार्यों के लिए और मवेशियों को भी पानी नही मिल रहा है। ग्रामीणों ने जल संकट की समस्या का स्थाई समाधान किए जाने की मांग पंचायत के
पेयजल के वैकल्पिक स्त्रोतों से पानी प्रतिनिधियों से की है। पंचायत के सरपंच सचिव को ज्ञापन सौंपने लक्ष्मी साहू, तिरेन्द्र साहू, सरजू, मंगल, चंद्रकला, सुरेखा, सविता, कांति, बबली, ज्योति, सुदामा बाई, रघुनाथ यादव, जितेंद्र यादव, अजय साहू, उमाशंकर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचे थे।


