![]() |
अधीक्षक डाकघर छिंदवाड़ा श्री आर.के.तिवारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी महिला कितने भी खाते खोल सकती है, लेकिन अगला खाता पूर्व खाता खोलने के 3 महीने बाद ही खोला जा सकता है। निवेश पर प्रति तिमाही 7 प्रतिशत चक्रवृध्दि ब्याज उसी खाते में जोड़ा जायेगा। खाता खोलने के एक साल बाद मौजूदा बैलेंस का 40 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं। परिपक्वता अवधि 2 वर्ष है। खाताधारक की मृत्यु या अभिभावक की मृत्यु या खाताधारक की गंभीर बीमारी की स्थिति में उचित दस्तावेज जमा करने पर प्री-मैच्योर कभी भी किया जा सकता है। इसके लिए योजना में उचित ब्याज 7.5 प्रतिशत मिलेगा । सामान्य प्री-मैच्योर खाता खोलने के 6 महीने बाद सामान्य प्री-मैच्योर किया जा सकता है। इसमें 5.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा अर्थात इसमें स्कीम के ब्याज से 2 प्रतिशत से कम किया हुआ ब्याज मिलेगा। उन्होंने सभी महिलाओं और बालिकाओं के अभिभावकों से इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिये नजदीकी डाकघरों में जाकर संपर्क करने की अपील की है।


