गुरुवार 13/04/2023 को छोटे भाई अंकुश यादव का जन्मदिन मनाया गया जन्मदिन में विशेष रूप से सचिन जैन सर सुधाकर सर राहुल सर रोहित सूर्यवंशी दिलीप यादव नावेद भाई जैनुल भाई आयुष बारस्कर एडवोकेट सुरेंद्र यादव नितिन सर संजीव संजीव और समस्त टेक्नीशियन एवं समस्त स्टाफ ने अंकुश को जन्मदिन की बहुत बधाई दी
तथा उसके जन्मदिन के अवसर पर उसे दीर्घायु का आशीर्वाद दिया तथा सभी कर्मचारियों ने एवं टेक्नीशियन डिपार्ट ने गिफ्ट दे देकर अंकुश यादव को आशीर्वाद दिया

