नगर के मां भगवती मंगल कार्यालय में लोधी खेड़ा भाजपा मंडल युवा मोर्चा द्वारा युवा चौपाल कार्यशाला का आयोजन किया गया
सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
लोधी खेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभाकर बोबडे के अध्यक्षता में हुआ
उन्होंने कहा की मंडल सशक्तिकरण अभियान के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र के कमजोर संगठनात्मक मंडलों को चिन्हित कर उनको सशक्त बनाने के लिए बैठक व घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा। जिससे आने वाले चुनाव में भाजपा विजयी हो।
नए मतदाताओं के लिए ये युवा चौपाल कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में किया जाएगा। जो नया मतदाता है उसे जोड़ने और कनेक्ट करने का व्यापक और बहुआयामी अभियान भाजपा युवा मोर्चा ने लिया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से गजानन ढाके, गणेश करडमारे, युवा मोर्चा महामंत्री प्रफुल्ल देवतले, नगर भाजपा अध्यक्ष युवा मोर्चा सतीश भोयर, मंडल मंत्री शुभम पारखी व युवा कार्यकर्ता शुभम मते शाहरुख मोहब्बतें कृष्णा तिडगाम राजेश राउत वैभव कोल्से राहुल माथांनकार सागर बोबड़े प्रणय पारखी सचिव महोड एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

