प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में जन सामान्य को शुध्द खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “मिलावट से मुक्ति अभियान” चलाया जा रहा है । इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गोपेश मिश्रा व देहात थाना के सब इंस्पेक्टर श्री सगीर अहमद व पुलिस बल की टीम ने देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुरैया में आरती स्वीट्स और पारस किराना स्टोर में छापामार कार्यवाही करते हुये गुलाब जामुन व चांवल के नमूने एकत्रित किये । इसी प्रकार खाद्य एवं औषधि विभाग की एक और टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री पंकज घाघरे व श्री पुरुषोत्तम भांडुरिया द्वारा पांढुर्णा नगर में बालाजी फैमिली ढाबा का निरीक्षण कर दाल और चांवल खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किये गये । सभी संग्रहित नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जा रहा है तथा जांच रिपोर्ट प्राप्ति के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी ।