सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों में पात्रता की जांच कर तत्काल निराकृत कराने के निर्देश दिए स्कूलों के आस-पास लगातार चलाएं नशामुक्ति अभियान-कलेक्टर श्रीमती पटले
![]() |
कलेक्टर श्रीमती पटले ने बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीएमओ बिछुआ, सीएमओ दमुआ और सहायक यंत्री पीएचई जामई पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और एक दिन का वेतन काटने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ऐसे प्रयास हों कि जिले में 28 अप्रैल तक सभी पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन हो जायें। समग्र ई-केवायसी और बैंक डीबीटी एक्टिवेशन के कार्य में प्रगति लाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का फील्ड अमला एक्टिव हो जाए। उन महिलाओं से संपर्क करें, जिनके आवेदन ऑनलाइन हो चुके हैं, लेकिन बैंक खाता डीबीटी एक्टिव नहीं है। उन्हें समझाईश देकर बैंक जाने और खाते को डीबीटी एक्टिव कराने के लिए प्रोत्साहित करें। शासन के निर्देशानुसार सीएम लाडली बहना योजना के अंतर्गत 30 अप्रैल के बाद से आपत्ति आमंत्रण की कार्यवाही की जाना है, इसके पूर्व सभी आवश्यक कार्यवाहियां पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत तहसीलवार प्रगति की एक-एक कर समीक्षा की और बड़े ग्रामों पर विशेष फोकस करते हुए अपेक्षित कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए कि नगरीय निकाय और संबंधित एसडीएम धारणाधिकार के जिन प्रकरणों में अभी तक राशि जमा नहीं हो पाई है, उनमें नए सर्कुलर के अनुसार कैलकुलेशन कर प्रकरणों का निराकरण कराएं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत तृतीय चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण पर भी ध्यान दें।
समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिए कि सीएमओ न्यूटन चिखली पाइप लाइन में सुधार कर पेयजल से जुड़ी समस्या का निराकरण शीघ्र कराएं। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनमाना किराया वसूली को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही करते रहें। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र वरिष्ठ कार्यालय से समन्वय कर सत्र 2017-2019 की फाइनल अंकसूची दिलवाने का कार्य गंभीरता से करायें जिससे विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं हो। औषधि निरीक्षक एवं जिला तंबाकू नियंत्रण शाखा, पुलिस और शिक्षा विभाग कोटपा अधिनियम के अंतर्गत उल्लंघन पाए जाने पर स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं के चारों ओर की दुकानों पर लगातार चालानी कार्यवाही करें। कई बार चालानी कार्यवाही के बाद भी उल्लंघन पाए जाने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिये कि स्कूलों के आस-पास लगातार नशामुक्ति अभियान चलायें । उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी को सिंगोड़ी ग्राम के ढाना के पास गड्ढे को ठीक कराने, हाईवे में सफेद पट्टी लगाने और सड़क की मरम्मत का कार्य एक माह के अंदर पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए। सौंसर ओवरब्रिज का एसडीएम के साथ जाकर निरीक्षण करने और सावनेर जंक्शन के सुधार कार्य में आगे की प्रक्रिया शीघ्र कराने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, एसडीएम श्री अतुल सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह व उप संचालक सामाजिक न्याय श्री एस.के.गुप्ता सहित जिला स्तरीय और जिला मुख्यालय के सभी अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से और फील्ड के अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।


