कुछ जीते तो कुछ हारे
सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ चुनाव
सुरक्षा की दृष्टि तैनात रही अंबाडा पुलिस
जुन्नारदेव गुड़ी अंबाडा :- गत 11 अप्रैल को क्षेत्र अंबाडा में सोसायटी चांदामेटा के लिए डेली गेट के चुनाव संपन्न हुए जिसमें कुछ को जीत मिली तो कुछ को हार का सामना करना पड़ा यह चुनाव गुड़ी ए टाइप सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ सुरक्षा की दृष्टि से अंबाडा पुलिस पूरे समय तैनात रही
सनद रहे कि गत 11 अप्रैल को क्रेडिट सोसायटी चांदामेटा मैं डेलि गेट के चुनाव संपन्न हुए जिसमें मनोज राय, संतोष यादव, शेख जाहिद एवं संतोष नागले, नितेश साहू और नितेन्द पवार निर्दलीय विजयी हुए वहीं कांति पटेल सहित रवि पवार को हार का सामना करना पड़ा
गुड़ी सामुदायिक भवन में हुए चुनाव
चुनाव गुड़ी ए टाइप के सामुदायिक भवन में संपन्न हुए यहां पर प्रातः 8:30 बजे दोपहर 3:00 बजे तक मतदान करने का समय निर्वाचित था इस चुनाव में सिर्फ उन्हीं सदस्यों को मतदान करने का अधिकार मिला जो चांदामेटा सोसायटी के सदस्य थे
अंबाडा चौकी रही मौजूद
उप चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो अंबाडा चौकी प्रभारी दीपा सिंह ठाकुर पूरे समय स्टाफ के साथ तैनात रही

