रिपोर्ट:-दीपक पवार
उमरानाला:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा के निर्देशन पर माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत,श्रीमान एसडीओपी महोदय सौंसर व थाना प्रभारी महोदय मोहखेड़ के मार्गदर्शन पर आज चौकी उमरानाला स्टाफ के द्वारा ताराटोला मोहल्ला खुनाझिर कला चौकी उमरानाला में आरोपी सिंगरामी धुर्वे पिता स्वर्गीय मोजीलाल धुर्वे निवासी ताराटोला खुनाझिर कला के घर के पास से 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी की महुआ कच्ची शराब एवं आरोपी राधेश्याम पिता
कोल्हू धुर्वे निवासी तारा टोला मोहल्ला खुनाझिरकला से 15 लीटर महुआ कच्ची शराब को रेड मारने पर जप्त की गई । साथ ही दो कच्ची महुआ शराब भट्टी एवं करीब 300 किलो महुआ लाहन पुलिस स्टाफ SI अरविंद बघेल, ASI सुरेंद्र प्रताप, आरक्षक अमित तोमर,आरक्षक आदित्य के द्वारा मौके पर नष्ट किया गया। आरोपियों पर 34(क) आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज कर उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी चैक किए जा रहे हैं |

