धुंधकारी मोक्ष एवं नारद जन्म की कथा का किया बखान
भागवत कथा का दूसरा दिन
जुन्नारदेव ------ नगर की समीपस्थ ग्राम पंचायत खापा स्वामी के ग्राम भुतहा में कैलाश यदुवंशी परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन भागवत आचार्य रोहित आनंद शास्त्री महाराज द्वारा भागवत कथा की महिमा धुंधकारी की कथा सुनाई गई भागवत कथा के दौरान जीवन कैसे जीना चाहिए और इसमें भगवान की भक्ति कैसे की जानी चाहिए इसका वर्णन भी किया गया साथ ही नारद जी के जन्म की कथा भी भगवत आचार्य द्वारा सुनाई गई उन्होंने बताया कि कलयुग में मोक्ष प्राप्ति का सबसे उत्तम द्वार भागवत कथा का श्रवण है भागवत कथा सुनने से ना सिर्फ आपका जीवन करता है बल्कि आपके समस्त परिवार का जीवन भी तर जाता है उन्होंने भागवत कथा में स्वयं भगवान के वास होने की बात कही भागवत कथा के दौरान समस्त पूजन प्राण के कार्य पंडित विनय महाराज द्वारा संपन्न कराए गए भागवत कथा सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे

