जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए
कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि यदि बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं आवागमन अवरुध्द होता है तो मनरेगा योजना के अंतर्गत हो सकने वाले कार्यों को तत्काल प्रारंभ करायें। सीईओ जनपद तामिया शासकीय महाविद्यालय तामिया में खेल मैदान की आवश्यकता के दृष्टिगत मनरेगा योजना के अंर्तगत खेल मैदान बनवायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी कॉलेजों और शासकीय कार्यालयों के आस-पास भी नशामुक्त भारत अभियान के अंर्तगत लगातार कार्यवाही करवायें। सिविल सर्जन जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था अच्छी रखने पर ही एजेंसी को कंटीन्यू करें, अन्यथा एजेंसी को बदलने की कार्यवाही करें। एजेंसी के लिए मानक पहले से तय करें। उन्होंने ज़िला कृषि विकास प्लान तैयार कर सभी सम्बन्धित विभाग प्रमुख और सभी संबंधित विभागों को तीन दिवस में अपने विभाग से संबंधित जानकारी उप संचालक कृषि को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए लोकल इनपुट बहुत आवश्यक है। छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देकर बड़ी दुर्घटनायें रोकी जा सकती हैं और लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसके लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति के साथ ही सभी एसडीएम अनुभाग स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन एक सप्ताह के अंदर किया जाना सुनिश्चित करें। लोगों को जागरूक करने एक्सीडेंट्स के दुष्परिणाम सड़क पर प्रारूप में प्रदर्शित किये जायें। रिफ्लेक्टर्स की संख्या बढ़ायें। टर्निंग को ज्यादा विजिबल करायें। उन्होंने सभी एसडीएम को 15 मई तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत वोटर लिस्ट अपडेशन कार्य पर भी फोकस रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी के साथ ही विशेष रूप से चौरई, छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा एसडीएम को नरवाई जलाने की घटनाएं प्रकाश में आने पर विधि के अनुरूप कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया और अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को अधिक किराया वसूली की शिकायतों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालय से सम्बन्धित प्रकरणों में सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी को प्रत्येक प्रकरण की इंडेक्सिंग रजिस्टर में अद्यतन स्थिति मेंटेन करने और समुचित मॉनिटरिंग के लिए एक व्यवस्था बनाने और विभाग प्रमुखों को ब्लॉक ऑफिस के निरीक्षण के दौरान इस पंजी का निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया ।

