छिन्दवाड़ा/ अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री गुलशन बामरा ने गत दिवस वर्चुअल बैठक कर बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 12 मई को लाल परेड मैदान भोपाल से 406 गौ-एम्बुलेंस वाहनों की शुरुआत करेंगे जिसमें से छिंदवाड़ा जिले को 12 गौ-एम्बुलेंस वाहन मिलेंगे । कार्यक्रम में गौ-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री अखिलेश्वरानंद गिरि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । इस कार्यक्रम में जिले से प्रत्येक विकासखण्ड के प्रतिभागी सहभागिता करेंगे । प्रत्येक गौ-एम्बुलेंस वाहन में एक पशु चिकित्सक, एक सहायक पशु चिकित्सक व एक चालक रहेगा । यह टीम पशुपालकों के पशुओं के उपचार के लिये घर पहुंच सेवा उपलब्ध करायेगी । इस सशुल्क सेवा का लाभ लेने के लिये पशुपालक को 1962 नंबर पर कॉल करना होगा जिसमें दवा एवं पशु चिकित्सक की सेवायें दी जायेंगी । इस वर्चुअल बैठक में जिले के उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, सहायक संचालक डॉ.एम.के.मौर्य, डॉ.बलराम सलेवार, डॉ.छत्रपाल टाण्डेकर, डॉ.उषा क्षत्रिय व डॉ.केतन पाण्डे सहित सभी विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे ।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.पक्षवार ने बताया कि इस वर्चुअल बैठक के पूर्व डॉ.चेडगे द्वारा आइवीएफ तकनीक से होने वाले प्रस्तावित कार्य और डॉ.छत्रपाल टाण्डेकर द्वारा पशु बीमा की लक्ष्य पूर्ति के संबंध में पशु चिकित्सकों को अवगत कराया गया जिस पर उप संचालक डॉ.पक्षवार ने सभी पशु चिकित्सकों को समय पर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये। बैठक में लम्पी बीमारी की समीक्षा की गई और आवश्यक औषधि भी प्रदाय की गई ।


