![]() |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 10 जून को जबलपुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेशभर की लाडली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत ₹1000 की प्रथम मासिक राशि अंतरित की गई है। छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड तामिया के ग्राम मानकादेही की श्रीमती राजकुमारी मरकाम के खाते में भी योजना के तहत एक हजार रूपये की राशि पहुंच चुकी है।
श्रीमती राजकुमारी मरकाम ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत खाते में राशि प्राप्त हो गई है, जिसका उपयोग वे घर खर्च एवं बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में करेंगी। यह राशि हम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक सिध्द होगी। इसके लिए उन्होंने खुशी व्यक्त की है और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार मानते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी हमारे सगे भाई की भूमिका निभा रहे हैं।


