![]() |
राज्य शासन के कौशल विकास संचालनालय द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छिंदवाडा में 12 जून को प्रात: 10 बजे से प्रधानमंत्री नेशनल अप्रैंटिस मेला का आयोजन किया गया है । इच्छुक प्रशिक्षणार्थी अपने संपूर्ण डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित तिथि व समय पर संस्था में उपस्थित हो सकते हैं।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छिंदवाडा के प्राचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नेशनल अप्रैंटिस मेला में वी.कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड भोपाल, सतीजा मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड छिंदवाड़ा, एस.के आटोमोबाईल्स छिंदवाड़ा आदि कंपनियां सम्मिलित होगी एवं 100 से अधिक पदों के लिये साक्षात्कार लेंगे । इस मेले में 18 से 28 वर्ष आयु के ऐसे महिला/पुरुष प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने 10वीं, 12वी, आईटीआई या स्नातक किया है । चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 8050-12500 रूपये प्रतिमाह स्टाइपेन्ड व अन्य सुविधायें प्राप्त होंगी । अभ्यर्थी की अप्रैंटिसशिप नियमों व कंपनी की शर्तों के अनुसार भर्ती की जायेगी तथा मेले में प्रतिभागिता के लिये अभ्यर्थी को यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा । विस्तृत जानकारी के लिये प्लेसमेंट ऑफिसर श्री शिव कुमार सनोडिया से मोबाईल नंबर-8839988375 पर संपर्क किया जा सकता है ।


