 |
|
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के दिशानिर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी संवाद कक्ष में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के द्वारा सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 के शुभारंभ के संबंध में बैठक संपन्न हुई । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैसवाल द्वारा निर्देश दिये गये कि 27 जून को जिला शहडोल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं सिकल सेल जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड का वितरण किया जायेगा। जिसके परिप्रेक्ष्य में जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में विकासखंडों के अंतर्गत जनपद पंचायतों के माध्यम से कुल एक लाख 11 हजार 178 आयुष्मान कार्डों का वितरण किया जाना है। इसके लिये हितग्राहियों का ई-के.वाय.सी. किया जाना आवश्यक है। प्रधानमंत्री जी के द्वारा आयुष्मान कार्ड के वितरण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट प्रदर्शन सभी नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में किया जायेगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों को आमंत्रित कर उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं आयुष्मान कार्ड द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों में भी व्यवस्था बनाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि 27 जून को ही आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड हर्रई, तामिया, जुन्नारदेव एवं बिछुआ में सिकल सेल की जाँच के बाद हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर सिकल सेल जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड का वितरण किया जायेगा । हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के लाईव टेलीकास्ट कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान जिले के कुल 1478 सिकल सेल जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड का वितरण किया जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सी.एम.एच.ओ. डॉ.जी.सी.चौरसिया, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण एवं सीएमओ अमरवाड़ा श्री आर.एस.बाथम एवं एम.एण्ड ई.श्री जितेन्द्र यदुवंशी कलेक्टर सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी नगरीय निकायों के सी.एम.ओ., सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी विकासखण्ड से खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी व्ही.सी. के माध्यम से बैठक में शामिल हुये।