कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मण्डल की श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में न्यास मण्डल की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सांसद एवं विधायक छिन्दवाड़ा के प्रतिनिधि, विधायक परासिया श्री सोहनलाल वाल्मीक, विधायक सौंसर श्री विजय रेवनाथ चौरे, विधायक पांढुर्णा श्री नीलेश उईके, विधायक अमरवाड़ा श्री कमलेश प्रताप शाह, नगरपालिक निगम छिन्दवाड़ा के महापौर श्री विक्रम अहके, जिला पंचायत छिंदवाड़ा के अध्यक्ष श्री संजय पुन्हार एवं नगरपालिका परिषद परासिया के अध्यक्ष श्री विनोद मालवीय, नगरपरिषद हर्रई की अध्यक्ष श्रीमती संगीता धर्मेंद डेहरिया, नगरपरिषद न्यूटन चिखली की अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा हेमन्त राय, नगरपालिका परिषद दमुआ के अध्यक्ष श्री किरण खातरकर एवं नगरपरिषद चांद के अध्यक्ष श्री दानसिंह ठाकुर तथा समिति के सभी प्रशासकीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं सदस्य सचिव श्री पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी छिन्दवाड़ा श्री अतुलसिंह उपस्थित थे।
बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक स्तर से प्राप्त प्रस्तावों एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान मद में जिले के अंतर्गत उपयोग के लिये उपलब्ध राशि 32.85 करोड़ रूपये के संबंध में कार्यपालिका समिति द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना पर विचार एवं आपसी सहमति के अनुसार न्यास मण्डल द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना/प्रस्ताव को अनुमोदन के लिये राज्य शासन को प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया ।