"वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग" की थीम पर जिला मुख्यालय और देवगढ़ किला में होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा वर्ष 2023 में "वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग" की थीम पर वृहद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा । जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून को प्रात: 6 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय पर ओलंपिक स्टेडियम और जिले के ऐतिहासिक स्थान देवगढ़ किला में योग का विशेष आयोजन किया गया है । साथ ही आयुष विभाग की सभी संस्थाओं और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भी योग दिवस मनाया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा, कृषि विभाग आदि सभी विभाग शामिल होंगे। आम जनों से अपील की गई है कि इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता करें ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े ने बताया कि संपूर्ण प्रदेश में पल-प्रतिपल की समय सारिणी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । सभी सहभागीगण 21 जून को प्रात: 6 बजे से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होंगे । अतिथिगण का आगमन प्रात: 6 बजे होगा और वे प्रात: 6:20 बजे उद्बोधन देंगे । मुख्य कार्यक्रम के अतिथि के उद्बोधन का सीधा प्रसारण प्रात: 6:10 बजे होगा । इसके बाद सामान्य योग अभ्यास प्रात: 7 से 7:45 बजे तक होगा और प्रात: 7:50 बजे आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा