ढोल बाजों से जगह जगह ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
हर्रई// रविवार को अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ का मेगा रोड शो संपन्न हुआ। दोपहर 2:00 बजे हेलीकॉप्टर से हर्रई पहुंचे सांसद नकुल नाथ का बस स्टैंड हर्रई एवं नगर परिषद में आत्मीय स्वागत किया गया। सांसद नकुल नाथ अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के साथ कारों के काफिले से कोकन पिपरिया, पठारा, अहरवाड़ा, रैयाराव , गुनगुच, धर्मी, गौरपानी, कोहपानी, छाता कला, हड़ाई, एवं बसूरिया खुर्द, तथा बसुरिया कला से होते हुए हर्रई पहुंचे। क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा घोषित नारी सम्मान योजना के प्रति महिलाओं का अपार उत्साह देखने को मिला। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महिला को 500 रुपए प्रति माह की दर से 15000 रुपए सालाना आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा 500 रुपए में गैस सिलेंडर एवम् 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी। क्षेत्र के हर ग्राम में सांसद नकुल नाथ एवं क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह का ढोल नगाड़ों एवं पुष्प हारो से स्वागत किया गया। क्षेत्र में कांग्रेस के प्रति देखे जा रहे रुझान से आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है की आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जनता का भरपूर प्यार एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना उपरांत अपार जनसमूह का कांग्रेस के प्रति लगाव अमरवाड़ा विधानसभा में राजा कमलेश प्रताप शाह के लिए शुभ संकेत हैं।

