बड़े पैमाने पर रेत का अवैध स्टॉक होने की खबर
यदि राजस्व विभाग समय रहते कार्रवाई करे तो बड़े पैमाने पर अवैध रेत का जखीरा हो सकता है जप्त
कट्टा से नगरीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहा रेत का अवैध परिवहन
जुन्नारदेव ----- वर्तमान में रेत माफिया लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं और क्षेत्र की कथा नदी से आए दिन बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन जारी है कट्टा नदी से निकाली गई अवैध रेत का स्टॉक ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से गोरख घाट के स्कूल के पास हुआ नाग थाना मंदिर के पास फॉरेस्ट गेट के सामने स्पष्ट तौर पर लगा हुआ होने की खबरें आम हो चुकी है किंतु इसके बाद भी इन पर कार्यवाही करना होना राजस्व विभाग की कार्यवाही को कटघरे पर खड़ा कर रहा है शाम होते ही रेत माफिया दमुआ और जुन्नारदेव अवैध रेत का परिवहन करते स्पष्ट तौर पर नजर आते हैं रोजाना बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरकर नगरी क्षेत्रों में परोसी जा रही है रेत माफिया सुनहरी रेत का काला कारोबार बेरोकटोक कर रहे हैं जिससे मिलीभगत की मूवी आ रही है बड़े पैमाने पर रेत का उत्खनन स्टॉप और परिवहन किए जाने के बाद भी कार्यवाही करना हो ना समझ से परे है।
रात का अंधेरे और अल सुबह की जाती है अवैध रेत की ढुलाई ---- रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत का परिवहन रात के अंधेरे और कल सुबह जोड़ों से किया जाता है रात के अंधेरे का फायदा उठाकर रेत माफिया नगरी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से रेत पहुंचा कर मोटी रकम कमाते हैं कई बार अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर बेलगाम स्पीड से गुजरने के कारण सड़क से गुजरने वाले दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को भी खांसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है नगरी क्षेत्र में रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों से रेट पहुंचाई जा रही है मिली जानकारी अनुसार कट्टा नदी से आने वाली रेट ग्रामीण अंचलों के रास्ते से होते हुए नगरी क्षेत्र में पहुंचती है रेत माफिया रात के अंधेरे और अल सुबह के उजाले का फायदा उठाकर रेत को ठिकाने लगाते हैं।
बड़ी मात्रा में कट्टा नदी के आसपास मौजूद है अवैध रेत के भंडारण ----- रेत माफियाओं द्वारा कट्टा नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर बड़े पैमाने पर नदी के आसपास और गोरख घाट स्कूल के पास हुआ नाग थाना मंदिर के पास फॉरेस्ट गेट के सामने रेत का स्टॉक जमा किए जाने की अपुष्ट खबर भी मिली है यदि राजस्व विभाग समय रहते कार्यवाही करें तो निश्चित ही अवैध रेत का बड़ा जखीरा इन स्थानों पर पकड़ा जा सकता है।
रेत माफियाओं के हौसले लगातार हो रहे बुलंद ----- अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कार्यवाही ना होने के चलते रेत माफियाओं के हौसले चौथे आसमान पर है और यह बेरोकटोक अवैध रेत का विक्रय कर रहे हैं इससे रेत माफियाओं को तो बड़ा मुनाफा हो रहा है किंतु राजस्व को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है ऐसे में प्रशासनिक कार्यवाही पर भी सवालिया निशान खड़े हुए हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध रेत का उत्खनन स्टॉक और परिवहन किए जाने की भनक तक प्रशासन को नहीं है फिलहाल नगरी क्षेत्र में भी अवैध रेत बिक्री का खेल रेत माफियाओं द्वारा खेला जा रहा है।



