खैरलांजी । खैरलांजी थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डोंगरिया से एक मामला सामने आया ,जहा जानकारी अनुसार आगनवाड़ी कार्यकर्ता बालिका लिल्हारे अपने विभागीय दस्तावेज पर सरपंच की हस्ताक्षर लेने सरपंच के घर गई थी ,जहा सरपंच पति द्वारा विभागीय दस्तावेज को फाड़कर फेक दिया गया और बदसलुकी कर मारने की धमकी देने लगा, जानकारी अनुसार ग्राम डोगरिया में आगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ बालिका लिल्हारे ने हमसे वार्ता के दौरान बताया कि मैं अपनी कार से अपने ड्रायवर त्रिभूवन भुझाड़े के साथ लाड़ली बहना योजना के फार्म पर सरपंच के हस्ताक्षर कराने के लिए सरपंच मीना नगपुरे के घर गई थी,जहा मीना नगपुरे सरपंच ने लाडली बहना के फार्म में हस्ताक्षर कर दी और मैं अपने ड्रायवर के साथ वापस जा रही थी,तभी करीबन 10.30 बजे अपने आंगन में सरपंच पति रामसिह नगपुरे आया और मुझसे कागजात के संबंध में जानकारी मांगने लगा मैने आगनबाडी कागज लाड़ली बहना का फार्म तथा स्टाफ पेपर रामसिंह को दी तो रामसिंह ने हाथ में पकड़ा और काहे का कागजत है,कहकर आगनबाडी कागज लाड़ली बहना का फार्म तथा स्टाम पेपर फाड़ दिया ,तब मैने इसका विरोध किया तो मुझे साली कहकर माँ बहन की अश्लील गालिया देने लगा जो सुनने मे बुरी लग रही थी,साथ गालियों के अलावा मुझे लकड़ी से दाहिने पैर की पिडली पर भी मारा तब मै अपने ड्राइवर त्रिभुवन के साथ वापस जाने लगी तो रामसिंह कहने लगा की तूने त्रिभुवन को गुण्डा बनाकर लाई है, और त्रिभुवन को भी लकड़ी से पीट पर तथा हाथ मुका गाल पर एवं अन्य जगह मारपीट किया और बोला की अगर दोबारा दस्तखत करवाने आओगे तो तुम लोगो को जान से खत्म कर दूंगा ,जहा घटना को लोकेश भुझाड़े ने देखा सुना है तब में अपने घर आई घटना की बात देवेश लिल्हारे एवं धनेन्द्र लिल्हारे को बतायी,जिसके बाद देवेश लिल्हारे व लडका मिथलेश लिल्हारे के साथ मैं थाना में रिपोर्ट करने आयी हूँ,साथ प्रशासन से मांग करती हु की आरोपी पर उचित कार्यवाही की जावे,,वही आपको बता दे की पूर्व में रामसिंह नगपुरे पर विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज है,जहा उनके द्वारा पूर्व में भी कुछ व्यक्तियों को जान से मारने की धमकियां दी गई है और लगातार उनके द्वारा ऐसी हरकत को अंजाम दिया जा रहा है
जिसके बाद आरोपी सरपंच पति रामसिंह नगपुरे पर अपराध पंजीबद्ध कर भा. द. स. के तहत धारा 294 ,323, 353, 506 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है


