आज ग्राम पंचायत घोटी में मध्यप्रदेश भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के महिलाओं को स्वीकृती प्रमाण पत्र वितरीत किए
ग्राम पंचायत घोटी एवं पागडी के पात्र महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 10 जून के दिन सभी पात्र बहनों के खाते में एक हजार आएंगे, इसके बाद हर महीने की 10 तारीख को राशि आपके खाते में पहुंच जाएगी
इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री नाना मोहोड, जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड,
सीई राधेश्याम वारिवे, जनपद सदस्य मंदा ताजने, सरपंच प्रियंका बल्की, उपसरपंच देवेंद्र बोढे सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं ग्राम पागडी क़े गणमान्य नागरिक ग्राम पंचायत क़े पंच सरपंच उपसरपंच सहित ग्राम के मातृशक्ति उपस्थित रही ।

