बीएलओ सर्वे कार्य का भी रिव्यू किया
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम हेल्पलाईन और विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में ई- केवाईसी कार्य की समीक्षा की। उन्होंने 50 दिवस से ऊपर की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण और संतुष्टिपूर्ण निराकरण में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। शासन की मंशानुरूप आहार अनुदान योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं सहित हितग्राहीमूलक विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों के समग्र ई-केवाईसी का कार्य डेली प्रगति के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ सर्वेक्षण कार्य की भी समीक्षा की गई और सभी एसडीएम को यह कार्य प्राथमिकता के साथ व गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने और डेली मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गये। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि फील्ड के अधिकारी अपने-अपने अनुभाग/विकासखंडों से वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल थे।