कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले में बंद ऋतु में 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है । इस प्रतिबंध के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में गत दिवस मत्स्यपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा काराबोह जलाशय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कुछ सदस्यों द्वारा अवैधानिक मत्स्याखेट कार्य करते हुये पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री रोजेन्द्र सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण में 22 कि.ग्रा.मत्स्य जप्त की गई तथा इस मत्स्य की नीलामी कर 500 रूपये की राशि शासकीय कोष में जमा की । उन्होंने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सतत् कार्यवाही की जायेगी ।