प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सविता ओगले के मार्गदर्शन में 24 जून 2023 को ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय छिंदवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विजय खोब्रागड़े ने बताया कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। प्रतिवर्ष देश में समय पर रक्त न मिलने के कारण अनेकों लोगों की असामयिक मृत्यु हो जाती है। हम रक्तदान करके किसी का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान करने से किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी भी नहीं आती है । उन्होंने नगर के गणमान्य लोगों से अपील की है कि वे 24 जून 2023 को आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें।