जिलास्तरीय रोजगार मेला 23 जून को स्मृति लॉन सिवनी में
![]() |
जिला रोजगार अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और जिला रोजगार कार्यालय सिवनी के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार 23 जून 23 को स्थानीय स्मृति लॉन बाहुबली चौक सिवनी में जिला स्तरीय रोजगार मेलें का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में देश एवं प्रदेश की विभिन्न कंपनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से ट्रेनी, मशीन ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, बीमा एजेंट, सेल्स एक्सिकेटिव, कॉल सेन्टर, ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती की कार्यवाही कर जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।
18 से 35 वर्ष आयु सीमा के इच्छुक आवेदक जो कक्षा 5 वीं, 8 वीं, 10 वीं, 12 वी, आईटीआई और स्नातक तक उत्तीर्ण हैं। अपने समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन, अंकसूची एवं दो पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर मेले में उपस्थित होकार लाभ ले सकते हैं। इस हेतु मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

