![]() |
बगदरी के रहवासियों को सामुदायिक भवन और जमकुंडा के स्कूली बच्चों को अतिरिक्त कक्ष की सौगात देने पहुँचे विधायक- सुनील उईके
जुन्नारदेव
विधायक सुनील उइके ने मंगलवार जमकुण्डा के प्रायमरी मेन रोड पर स्थित स्कूल जो कई वर्षो से जीर्णशीर्ण एवं जरजर अवस्था में था जो बच्चो लिए अतिरिक्त कक्ष और इसके पूर्व में भी विधायक सुनील उईके ने घोडावाडीखुर्द और ग्राम पंचायत राखीकोल के मडकाढाना में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया इसी क्रम में आज खामखेड़ा रैयत के ग्राम बगदरी के रहवासियों को जो कई वर्षो से आदिवासियों की मांग थी जिसको आज विधायक सुनील उईके द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया । इस मौके पर उन्होंने जनता जनार्दन से कहा आदिवासी अंचल में जनता मेरे परिवार की तरह है हमने हर क्षेत्र में समाज की उन्नति ,विकास के लिए हमेशा प्रयास किए है । जमकुंडा में बच्चों के स्कूल का अतिरिक्त कक्ष और ग्राम बगदरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के भूमि पूजन मौके पर व्यक्त किए । अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख और सामुदायिक भवन के लिए लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत कराए गए है ।
इस अवसर पर विधायक सुनील उइके के साथ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, जनपद सदस्य मंगलू यदुवंशी, राजेश मिगलानी, सरपंच पुलकराम अहाके, सगनलाल बटटी, शालकराम अहाके, सरपंच जमकुण्डां श्रीमति ममता कुमरे, उपसरपंच राकेश खरे, दिपक यदुवंशी, डेहनी उइके, नोथूलाल धुर्वे, संजू भलावी, नवशू अहाके, कलीराम टेकाम, कलीराम धुर्वे, मनकलाल धुर्वे, सन्नीलाल अहाके, रग्घु अहाके, भागुलाल धुर्वे, जीवन आम्रवंशी, दिलीप प्रजापति, राधेलाल आमरे, नरेंद्र सोमवंशी, विजय इवनाती, दिपक कुमरे, बबीता इवनाती, ज्योति कुमरे, कुरैशी मैडम, सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।



