पालाचौरई की सोसाइटी अनाज भंडार की जगह स्थान चेंज होने से आम जनता हो रही परेशान अव्यवस्थाओं के कारण झगड़े जैसा माहौल बनता नज़र आ रहा है। शासकीय उचित मूल्य दुकान सोसाइटी पालाचौरई स्थान को चेंज करके सामुदायिक भवन बालकराम दफाई में गला वितरण किया जा रहा है। तपती गर्मी में अनाज के लिए ग्रामीण जन परेशान होते नज़र आ रहे हैं । सामुदायिक भवन के सामने टीन सेट और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से आम जनता परेशान होती नजर रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्मी से एक व्यक्ति की बिगड़ी तबीयत।
सच की आंखे न्यूज शुभम नामदेव कि रिपोर्ट

