नागलवाड़ी उमरेठ। विगत 9 माह पूर्व उमरेठ के नेहरू चौक में होटल एवं किराना व्यवसायी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य सुभाष नबलू साहू के घर एवं दुकान में मध्यरात्रि में जोरदार धमाके की आवाज के साथ भीषण आग लग गयी थी। जिसमें सुभाष नबलू साहू सहित परिवार के 5 लोग बुरी तरह झुलस गये थे। जिसमें क्रमशः तीन बच्चों की नागपुर के निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है वहीं सुभाष नबलू साहू एवं उनकी धर्मपत्नी का वर्तमान तक ईलाज चल रहा है।
घटना के महीनों बीत जाने पर भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया था जबकि ग्रामवासियों द्वारा पीड़ितों के लिये न्याय की मांग करने एक दिन का सम्पूर्ण नगर बंद किया गया था। बावजूद इसके भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया था। पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा द्वारा दो बार SIT का गठन कर जांच कराई जा चुकी थी। परंतु पीड़ित सुभाष नबलू साहू एवं उनकी पत्नी संतोषी साहू का कहना है कि पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों से सहानुभूति पूर्वक व्यवहार किया उनसे सघन पूछताछ नहीं की गई। घटना के 9 माह बीत जाने के बाद प्रकरण दर्ज किया गया।जानबूझकर तथ्यों को छुपाकर मामले को रफादफा करके ठंडे बस्ते में डालने की कोशिशें की गई है। दूसरी बार पुलिस अधीक्षक द्वारा SIT का गठन किया जिसके भी वर्तमान तक कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आये हैं।पुलिस की कार्यवाही से दुःखित होकर आज सुभाष नबलू साहू अपनी पत्नी श्रीमति संतोषी साहू के साथ भोपाल जाकर मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से मुलाकात कर आपबीती बताते हुये अपनी वेदना सुनाई तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये। जिसपर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने का आश्वासन साहू परिवार को दिया है।

