छिंदवाड़ा:-मध्यप्रदेश भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का साइन बोर्ड विगत एक माह से मोहखेड तहसील कार्यालय के बहार दरवाजे के एक कोने में उलटा पड़ा हुआ था.जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों का इस दरवाजे से आना-जाना होता है,ऐसे में साइड में उलटा पड़ा साइनबोर्ड की अनदेखी किए जाना एक घोर लापरवाही नजर आती है.इसी मामले को लेकर नवभारत अखबार के द्वारा 14 जून को चुनाव से 6 महीने पहले तहसील कार्यालय में सरकार की योजनाओं का साइन बोर्ड उलटा होने को लेकर सचित्र सहित उचित शीर्षक के साथ यह खबर प्रकाशित की गई थी.उक्त खबर के बाद आनन-फानन में तहसील के बहार उलटा पड़ा साइनबोर्ड को तहसील के अंदर ले जाया गया.जिम्मेदारो के द्वारा उक्त साइनबोर्ड को दीवार पर न लगवाने बजाय सीढ़ी के नीचे एंव सुलभ शौचालय के बाजू में कोने में रख दिया गया.इस तरह भाजपा मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं के साइनबोर्ड को इस तरह रखे जाने से यह साफ दिखाई दे रहे इन्हें भाजपा सरकार की योजनाओं से कोई सरोकार नही है।



